¡Sorpréndeme!

महाराष्ट्र के 27 जिलों में भारी बारिश

2019-11-02 1,211 Dailymotion

मुंबई (महाराष्ट्र). अरब सागर से उठे महा तूफान के कारण महाराष्ट्र के 27 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई। सबसे ज्यादा असर पालघर, नासिक, जलगांव और अकोला जिलों में रहा। समुद्र तटों के पास 10 से 15 फीट ऊंची लहरें उठीं। लक्षद्वीप और तेलंगाना में तेज हवाएं चलीं।