¡Sorpréndeme!

स्टोन क्रशन से एक लाख रुपए की लूट

2019-11-02 519 Dailymotion

यमुनानगर. यहां कोहलीवाला स्टोन क्रशर जोन में शुक्रवार देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर क्रशर की अलमारी (सेफ) में रखे एक लाख रुपए लूट लिए। सेफ से रुपए उठाते समय जल्दबाजी में लुटेरों के हाथ से 3500 रुपए नीचे फर्श पर गिर गए। पैसे उठाते समय बदमाशों के चेहरे क्रशर पर लगे सीसीटीवी केमरे में कैद हो गए। क्रशर संचालक ने तुरंत लूट की सूचना खिजराबाद पुलिस को दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मुआयना किया व बदमाशों की तलाश की है। संचालक के बयान पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया गया है।