¡Sorpréndeme!

सिपाही का शव रखकर परिजनों ने लगाया जाम, पुलिस ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा

2019-11-02 605 Dailymotion

अमरोहा. बागपत जिले के टिकरी चौकी पर तैनात सिपाही प्रवीण कुमार ने बीते गुरुवार को इंचार्ज भगवत सिंह की सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। वह अमरोहा के सैदनगली का रहने वाला था। शुक्रवार को परिजनों ने नेशनल हाईवे 24 पर रखकर जाम लगा दिया और चौकी इंचार्ज पर हत्या करने का आरोप लगाया। इस दौरान कुछ युवक इस घटनाक्रम का वीडियो बना रहे थे। पुलिस ने एक युवक को जमकर पीटा और उसका मोबाइल छीन लिया। परिजनों का आरोप है कि, सिपाही की हत्या हुई है, लेकिन पुलिस हमारी सुन नहीं रही है। मामले की निष्पक्ष जांच हो।