¡Sorpréndeme!

Gear Up: ऑडी ए6 बीएस6 इंजन के साथ आई

2019-11-01 1 Dailymotion

ऑडी इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी आठवीं पीढ़ी की ए6 को पेश कर दिया है। साइज में ये पहले की तुलना में बड़ी है और कई सारे बड़े बदलाव इसमें नजर आ रहे हैं। इसमें बीएस6 वाला 20 लीटर टीएफएसआई इंजन लगा है जो 245 पीएस की शक्ति और 370 एनएम का टॉर्क देती है। दो वेरिएंट में आई इस कार की शुरुआती कीमत 542 लाख रुपये है। इसका सीधा मुकाबला मर्सिडीज बेंज ई क्लास, बीएमडब्‍ल्यू 5 सीरीज और जैगुआर एक्सएफ से है। इस विडियो में देखें कि इसमें और क्या है खास इस कार में।