sant-kabir-nagar/young-man-brutally-murdered
संतकबीरनगर। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद थाना क्षेत्र के नेहिया खुर्द गांव में दबंगों ने एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में मृतक के पिता ने पड़ोस के कुछ लोगों पर नामजद हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।