अमेरिका. मेथोडिस्ट डलास मेडिकल सेंटर में जेन्ना नाम की युवती की ब्रेन सर्जरी की गई। इस सर्जरी को फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम किया गया, जिसे हजारों लोगों ने देखा। टैंगल्ड ब्लड वेसल्स को ब्रेन से हटाने के लिए यह सर्जरी की गई। इस दौरान मरीज से लगातार बात करते रहना होता है।