A fire broke out on a train in Pakistan on Thursday when a gas canister used to cook food exploded, killing at least 16 people and injuring 13. The train, Tezgam Express, was on its way to Rawalpindi from Karachi when the fire broke out, destroying three of the train’s carriages at Liaquatpur near Rahim Yar Khan in Punjab province.
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत में आज सुबह एक भीषण हादसा हो गया. कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस आग लगने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 13 लोग आग में झुलस गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि तेजगाम एक्सप्रेस कराची से रावलपिंडी जा रही थी.तभी पंजाब प्रांत के रहीम यार खान जिले के लियाकतपुर शहर में ट्रेन में रखे एक सिलेंडर में धमाका हो गया. जिससे ट्रेन में आग लग गयी.