¡Sorpréndeme!

महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला जीआरपी सिपाही, पुलिस से बोली पत्नी- बहन है वो

2019-10-30 16,530 Dailymotion

grp constable caught with woman in objectionable condition
मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी में बुधवार को लोगों ने एक जीआरपी सिपाही को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ कर पुलिस को सौप दिया। लोगों के मुताबिक, जीआरपी सिपाही रेलवे के बंद मकान में अक्सर महिला को लेकर आता था और विरोध करने पर धमकी देता था। सूचना पर पहुंची पुलिस सिपाही और महिला को लेकर थाने पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी कि सिपाही की पत्नी ने पति के साथ पकड़ी गई महिला को अपनी बहन बताकर मामले को उलझा दिया। पुलिस सिपाही की पत्नी के दावों की जांच कर रही है। वहीं स्थानीय लोग इस दावे को पति को बचाने की कवायद मान रहें हैं।