¡Sorpréndeme!

मुरादाबाद: दोहरे हत्याकांड का चश्मदीद बोला, पुजारी ने जलती चिता से निकाला था शव

2019-10-30 644 Dailymotion

moradabad/eyewitness-told-a-surprising-story-to-the-up-police

मुरादाबाद। दीपावली की रात श्मशान में हुई दो लोगों की हत्या में चौंकाने वाली कहानी सामने आई है। पुलिस की मानें तो दोहरे हत्याकांड में नामजद युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि श्मशान में पुजारी और एक अन्य युवक की हत्या कस्बे के ही एक मजदूर ने फावड़े से सिर कुचलकर की थी। युवक का दावा है कि पुजारी ने छह माह पहले मजदूर की बहन के शव को चिता से निकालकर उसका मांस खाया था। इसी से खफा होकर मजदूर ने वारदात को अंजाम दिया।