¡Sorpréndeme!

सातार नदी के पुल पर आपे और कार की भिड़ंत

2019-10-29 325 Dailymotion

ओरछा। पर्यटन नगरी के झांसी रोड पर स्थित सतार नदी के पुल पर दोपहर के समय एक आपे और कार की भिड़ंत हो गई। हादसे में बैगनार कार पानी में जा गिरी, इसमें बैगन आर कार में सवार पिता ने अपनी छह माह के बेटे को बचाने के लिए डूबती कार से निकाल कर किनारे की ओर फेंकने का प्रयास किया। हालांकि, वहीं नदी किनारे खड़े लोगो ने पानी में कूंदकर बेटे सहित कार में सवार सभी चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।