¡Sorpréndeme!

‘चीन से फ्री ट्रेड आत्मघाती, RCEP से तबाह होगी घरेलू इंडस्ट्री’

2019-10-26 37 Dailymotion

कांग्रेस ने RCEP समझौते का विरोध करने का फैसला किया है. पार्टी ने 25 अक्टूबर को कहा कि यह समझौता ‘आत्मघाती’ साबित होगा क्योंकि फिलहाल इसके लिए सही वक्त नहीं है और यह चीन से आयात को बढ़ावा देगा. बता दें कि क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी (RCEP) समझौते पर अगले महीने बैंकॉक में भारत के हस्ताक्षर करने की संभावना है.