¡Sorpréndeme!

भुवनेश्वर में ये संगठन भूखे और ज़रूरतमंदों का ऐसे भरते हैं पेट, खाना नहीं होता है बर्बाद

2019-10-25 214 Dailymotion

भुवनेश्वर में एक संगठन ने भूखे लोगों को खाना खिलाने के लिए हैप्पी फ्रिज़ की शुरुआत की है. भुवनेश्वर शहर के दो हिस्सों में लगाए गए इन फ्रिज़ में लोग अपने घरों का बचा हुआ खाना रख जाते हैं जो ज़रूरतमंद की भूख मिटाने के काम आते हैं. संगठन की मुखिया श्यामा सिंह कहती हैं कि ग़रीबों की भूख मिटाने में हैप्पी फ्रिज़ एक कारगर विकल्प हो सकता है.