'कॉल ऑफ़ ड्यूटी' गेम ने मोबाइल पर आते ही PUBG और fortnite के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। लांच के पहले हफ्ते में ही इसे 100 मिलियन से ज़्यादा बार डाउनलोड किया गया जो PUBG और fornite के डाउनलोड नंबर से पांच गुना ज़्यादा है। साल 2018 में लांच किये गए गेम PUBG मोबाइल को पहले हफ्ते में सिर्फ 28 मिलियन डाउनलोड्स मिले।