¡Sorpréndeme!

Haryana Election Results ‘चाबी’ चुनाव चिह्न वाली JJP किस पार्टी के ताले की चाबी बनेगी? | Quint Hindi

2019-10-24 489 Dailymotion

''न बीजेपी, न कांग्रेस 40 पार करेगी, सत्ता की चाबी JJP के हाथ में होगी.'' ये बातें सिर्फ एक साल पहले जन्मी जननायक जनता पार्टी के चीफ दुष्यंत चौटाला ने कही है. चुनाव के अब तक के रुझान और नतीने भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं.

अब तक रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है, साथ ही अब जेजेपी 'किंगमेकर' के रूप में उभरती हुई दिख रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि चुनाव चिह्न ‘चाबी’ वाली जननायक जनता पार्टी किस पार्टी के ताले की चाबी बनेगी?