¡Sorpréndeme!

शिक्षक के निलंबन पर बच्चे हताश

2019-10-23 188 Dailymotion

बहराइच. घटिया ड्रेस वितरण के आरोप में निलंबित हुए प्राथमिक विद्यालय सरसठ बिटौरा के शिक्षक के पक्ष में स्कूली बच्चे व ग्रामीण लामबंद हो गए हैं। बुधवार को मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारी को बच्चों व ग्रामीणों ने उन्हें घेरकर पकड़ लिया। छात्र शिक्षक को बेकसूर बताते हुए रोने लगे। अपने अभिभावकों संग स्कूल परिसर में धरना शुरू कर दिया। रूख भांपकर नरम पड़े अधिकारी तो बच्चों ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा दी है। बच्चों ने अधिकारियों को अल्टीमेटम दे दिया कि यदि उनके सर (शिक्षक) को उस स्कूल में वापस नहीं लाया गया तो वो स्कूल छोड़ देंगे।