¡Sorpréndeme!

अलीगढ़: पत्नी की हत्‍या के बाद CISF जवान ने खाया जहर, सामने आई ये वजह

2019-10-23 838 Dailymotion



cisf jawan consume poisons after killed wife in aligarh
अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में सीआईएसएफ के एक जवान ने पत्‍नी की चाकू मारकर हत्‍या कर दी और खुद जहर खा लिया। जवान को गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा हैा बताया जा रहा है कि गृह कलेश की वजह से जवान ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या को अंजाम दिया हैा पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही हैा