sadhvi prachi controversial statement on western uttar pradesh
मेरठ। विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली साध्वी प्राची ने एक और विवादित बयान दिया है। हाल ही में हुई मेरठ में वकील की हत्या को लेकर परिजनों से मिलने साध्वी प्राची मेरठ पहुंची थी। उन्होंने हत्यारों को जिहादी बताया और कहा कि उत्तर प्रदेश में चाहें कमलेश तिवारी का हत्यारा हो या मेरठ में हुई वकील की हत्या के हत्यारे हों, सभी विशेष समुदाय के हैं और यह सभी जिहादी हैं। साध्वी प्राची ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बनता जा रहा है। यहां पर जो मस्जिदों से मौलाना फतवे जारी करते हैं उसका नतीजा यह है कि हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी को अपनी जान गंवानी पड़ गई।