The Congress party leaders have parted thier ways on Vinayak Damodar Savarkar. Party leaders are expressing different opinions on whether Savarkar is honored by Bharat Ratna or not. Even Congress leaders have expressed different views on Article-370 too.
विनायक दामोदर सावरकर के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी में कई बयान सामने आ रहे हैं। सावरकर के मुद्दे पर पार्टी के नेताओं की बयानबाजी एक-दूसरे से अलग है। इसके पहले भी आर्टिकल-370 पर कांग्रेसी नेताओं का अलग-अलग बयान सामने आया था। लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी पार्टी के लिए मुसीबत बन गई थी।
#NationalReport #RahulGandhi #CongressOnSavarkar #Congress