¡Sorpréndeme!

दिवाली से पहले धमाकों से गूंजा राजस्थान बॉर्डर, पाकिस्तान की टेंशन बढ़ी, देखें गोले दागने का VIDEO

2019-10-22 2,784 Dailymotion

rajasthan/indian-army-s-sudarshan-chakra-corps-maneuvers-at-pokaran-field-firing-range

जैसलमेर। राजस्थान बॉर्डर दिवाली से पहले धमाकों से गूंज उठा है। यहां पर भारतीय सेना की सुदर्शन चक्र कोर का युद्धाभ्यास 'सिंधु सुदर्शन' शुरू हुआ है। पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में 20 अक्टूबर से शुरू हुआ युद्धाभ्यास 05 दिसंबर तक चलेगा।

भारतीय सेना ने अपनी पश्चिमी सीमा पर स्थित डेजर्ट सेक्टर में एक फायर पावर डेमोंस्ट्रेशन का अभ्यास किया। जिसमें उसने अपनी क्षमताओं, प्रवीणता की परिचालन का प्रदर्शन कर सामरिक तैयारियों का अभ्यास किया। एयरफोर्स और आर्मी के युद्ध के दौरान एक-दूसरे के साथ बेहतरीन तालमेल को बनाए रखने के लिए पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास में भारतीय सेना की क्षमता, कौशल व परिचालन संबंधी तैयारियों का जीवंत प्रदर्शन किया गया।