¡Sorpréndeme!

एक्ट्रेस जूही ने बताया घर पर कैसे बनाएं इकोफ्रेंडली दीए

2019-10-22 480 Dailymotion

लाइफस्टाइल डेस्क. एक्ट्रेस जूही चावला ने बताया जीरो वेस्ट दीया बनाने का तरीका। इसे बनाने के लिए शीशे का गिलास, तेल और पानी लें। पहले गिलास में पानी लें फिर उसमें तेल डालें। अब गिलास में बाती रखें और जलाएं। जूही ने बताया, हाथ जलने पर उसपर देसी घी लगाएं।