bangladeshi-anwar-hussain-caught-from-rajasthan-border
बाड़मेर। भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव के बीच राजस्थान बॉर्डर से बड़ी खबर है। यहां से सुरक्षा एजेंसियों ने बांग्लादेश के एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। युवक का नाम मोहम्मद अनवर हुसैन पुत्र मोहम्मद हयात व बांग्लादेश के कुमैला का रहने वाला बताया जा रहा है।
बाड़मेर के चौहटन डीएसपी अजीत सिंह ने बताया कि एक युवक बस से उतरा था। उसकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर बॉर्डर इंटेलिजेंस की टीम ने उसे पकड़कर पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इस पर उसे पकड़कर चौहटन पुलिस थाने लाया गया। यहां पर उसने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में खुद को बांग्लादेश का रहने वाला बताया। उसके पास भारत में अजमेर शरीफ में जियारत करने के लिए आने का दो माह का वीजा था। एक मोबाइल, पॉवर बैंक, सौ अमेरिकी डॉलर और भारतीय मुद्रा भी मिली।