¡Sorpréndeme!

आधी रात को पुलिस ने चेकिंग कर पकड़ा 650 किलो विस्फोटक पदार्थ

2019-10-22 1 Dailymotion

banda police caught 650 kg amonnium nitrate during vehicle checking


बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 650 किलो आमोनियम नाइट्रेट बरामद किया है। इस दौरान आरोपी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गए। पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल चौकी का है। भारी विस्फोटक बरामद होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।