¡Sorpréndeme!

'ईवीएम का बटन चाहे जो दबा लो, वोट आना बीजेपी को ही है', कहने वाले कैंडिडेट को EC का नोटिस

2019-10-21 1,351 Dailymotion

watch video: BJP candidate said, ' every vote on EVM is for BJP', EC issued notice to him


करनाल। हरियाणा में सोमवार, 23 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो रही है। वोटिंग से पहले यहां करनाल के असंध विधानसभा सीट से एक भाजपा उम्मीदवार का ऐसा बयान आया, जिससे सियासत गर्मा गई है। यह बयान उम्मीदवार बख्शीश सिंह विर्क ने दिया, जिसमें उन्होंने कहा, ''बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल पर ही है।'' बख्शीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि सुन लीजिए.. मोदी दी और मनोहर लाल की नजर बड़ी तेज हैं। आप जहां मर्जी वोट डाल दो, निकलनी मोदी की ही है। ईवीएम का बटन जो मर्जी दबा लो, निकलना फूल ही है। क्योंकि अंदर ऐसा पुर्जा फिट किया हुआ है।''