¡Sorpréndeme!

कमलेश तिवारी हत्याकांड: साध्वी प्राची ने की सुरक्षा की मांग, कहा- अब लग रहा है डर

2019-10-21 7,848 Dailymotion

muzaffarnagar/sadhvi-prachi-demands-security-after-kamlesh-tiwari killed

मुजफ्फनगर। लखनऊ में हुई कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब हिंदू नेत्री साध्वी प्राची को भी अपनी जान जाने का डर सताने लगा है। साध्वी प्राची ने कहा, 'मुझे भी दस-बारह साल से धमकी मिल रही है, लेकिन मैंने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब से कमलेश तिवारी की हत्या हुई है तब से मैं गंभीर हूं। मैं सरकार से मांग करूंगी कि मुझे भी सुरक्षा दी जाए। मुझे पहले आईएसआई की तरफ से धमकी मिली थी। मैं कभी नहीं डरी लेकिन अब डर लग रहा है।'