¡Sorpréndeme!

रामपुर उपचुनाव में मतदान के दौरान पकड़े गए 6 फर्जी पोलिंग एजेंट

2019-10-21 2,749 Dailymotion

rampur/fake-polling-agent-arrested-in-rampur-by-election

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर में आजम खान के सांसद चुने जाने के बाद विधायक पद के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान शुरू होने के बाद वहां से 6 फर्जी पोलिंग एजेंट के पकड़े जाने की खबर है। रजा डिग्री कॉलेज के पास से दो फर्जी पोलिंग एजेंट पकड़े गए। इनमें से एक ने खुद को सपा तो दूसरे ने भाजपा से जुड़ा हुआ बताया है। डीएम आन्जनेय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि फर्जी पोलिंग एजेंट से पूछताछ चल रही है।