¡Sorpréndeme!

Gear Up: मोटो सोल 2019-देखें राइडर्स की दुनिया के कुछ रंग

2019-10-21 1 Dailymotion

गोवा के हिलटॉप पर टीवीएस मोटर रेसिंग के तरफ से मोटो सोल 2019 के पहले चरण का आगाज हुआ। इस इवेंट में पूरे देश के राइडर्स ने हिस्सा लिया। इस दौरान अलग-अलग अंदाज में राइडर्स ने अपने स्टंट दिखाए व यहां आए लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इस इवेंट के कुछ रंग हमने वहां जाकर कैप्चर किए। अगर आप रेसिंग पसंद करते हैं व राइडिंग आपका पैसन तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा। देखें दैनिक भास्कर गियर अप डॉट कॉम की ये खास प्रस्तुति गोवा से।