¡Sorpréndeme!

इधर गश्त लगाती रही पुलिस, उधर बीच सड़क पर वकील की हो गई हत्या

2019-10-19 409 Dailymotion

goons did firing on advovate in merrut

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रात्रि गश्त के तमाम दावे करने वाली पुलिस के दावे उस समय खोखले साबित हो गए, जब शुक्रवार की रात एक वकील की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वकील खाना खाने के बाद सड़क पर टहलने निकले थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।