¡Sorpréndeme!

Kamlesh Tiwari case में नया मोड़, मां ने बताया 'कौन है कातिल'? | वनइंडिया हिंदी

2019-10-19 49 Dailymotion

Kamlesh Tiwari case of Lucknow has taken a new turn. Kamlesh's mother and nephew have accused BJP leader Shivkumar Gupta of . He has said that there was a dispute with BJP leader Shivkumar Gupta over the temple land. Ten days ago, he also threatened to Kamlesh. At the same time, Kamlesh's wife says that there was a dispute with BJP leader Shivkumar Gupta about Ramzan's temple trust.

लखनऊ के कमलेश तिवारी हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। कमलेश की मां और भतीजे ने बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता से मंदिर की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दस दिन पहले उन्होंने कमलेश को जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं कमलेश की पत्नी का कहना है कि बीजेपी नेता शिवकुमार गुप्ता से रामजान की मंदिर ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा था।

#KamleshTiwari #Lucknow