¡Sorpréndeme!

एमजीएम में एक्स-रे टेक्नीशियन स्टूडेंट्स का हंगामा

2019-10-18 84 Dailymotion

इंदौर. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के एलाइड हेल्थ साइंसेस इंस्टिट्यूट के एक्स-रे टेक्नीशियन कोर्स के छात्र और सर्जरी विभाग के आरएसओ के बीच गुरुवार रात एमवाय में झड़प हो गई। आरोप है कि आरएसओ ने छात्र को चांटे जड़ दिए। इस पर शुक्रवार काे एमएएसएच के सभी छात्राें ने काम बंद कर गेट पर प्रदर्शन किया। पीड़ित छात्र ने इसकी लिखित शिकायत की है। इसकी जानकारी प्राचार्य और सर्जरी विभागाध्यक्ष को मिली तो उन्होंने छात्रों को बुलाकर समझाया।