¡Sorpréndeme!

श्री बंशीधर नगर: नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अजित कुमार ने अपने कार्यालय में किए पदभार ग्रहण ।

2019-10-18 5 Dailymotion

श्री बंशीधर नगर: नए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अजित कुमार ने अपने कार्यालय में पदभार ग्रहण किए। पद ग्रहण करने से पूर्व सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध श्री वंशीधर मंदिर में स्थित श्रीकृष्ण भगवान का दर्शन कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए आशीर्वाद
मांगे।उन्होंने ने कहा कि किसी भी प्रकार का अवैध धंधा को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। सारे कार्य नियम से हो इसके लिए सभी का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी तरह का परेशानी न हो इसके लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को भयमुक्त बनाए जाने की बात कही। मौके पर थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी मौजूद थे।