¡Sorpréndeme!

Gear up - डेढ़ करोड़ में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज जी 350 डी, देखें वीडियो

2019-10-18 1 Dailymotion

40 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम कार बाजार के साथ भारत में कारोबार करने वाली मर्सिडीज बेंज इंडिया ने जी 350 डी को भारतीय बाजार में दिवाली से ठीक पहले लॉन्च करके बड़ा धमाका किया है। इस गाड़ी की कीमत है 1 करोड़ 50 लाख रुपय। इस गाड़ी में लगा 3 लीटर वाला डीजल इंजन 286 बीएचपी की शक्ति व 600 एनएम का टॉर्क देता है। महज 74 सेकंड में 100 किमीप्रघं की गति पकड़ लेने वाली इस कार की और खासियत जानने के लिए देखें ये वीडियो।