¡Sorpréndeme!

कुर्द इलाकों में तुर्की का हमला, लाखों लोगों का पलायन

2019-10-17 1,378 Dailymotion

अंकारा (सीरिया). पूर्वोत्तर सीरिया में तुर्की के हमलों के कारण करीब 3 लाख लोगों ने घर छोड़ दिया है। सीरीया के मानवाधिकार निगरानी संस्था के प्रमुख अब्दले रहमान ने इसकी पुष्टि की है। हासाके प्रांत के तल अबयाद और कोबाने शहरों से सबसे ज्यादा लोग दूसरे स्थानों पर जा रहे हैं।