¡Sorpréndeme!

थ्री सीटर इलेक्ट्रिक कार यूनिटी वन, प्लेन के कॉकपिट की तरह है इसका केबिन

2019-10-17 278 Dailymotion

ऑटो डेस्क. स्वीडिश कंपनी यूनिटी ने अपनी इलेक्ट्रिक कार यूनिटी वन को पेश किया। थ्री सीटर इस कार की कीमत 14 लाख रुपए तक होगी। इसमें सेंट्रल ड्राइवर सीट है जबकि पीछे दो पैसेंजर सीट दी गई है। इसके केबिन में सेंटर में स्टीयरिंग व्हील के साथ कई सारे डिजिटल डिस्प्ले लगे हैं। इसका केबिन दिखने में एयरोप्लेन के कॉकपिट की तरह लगता है। कंपनी का कहना है कि इसे 2020 में ऑफिशियली लॉन्च किया जाएगा। सबसे पहले यह स्वीडन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी, जिसके बाद इसे अमेरिकी बाजार के उतारा जाएगा।