¡Sorpréndeme!

निर्ममताः पहले पत्नी और बेटी को हथौड़े से मारा फिर कर दिया आगे के हवाले

2019-10-16 899 Dailymotion

man did suicide after burning his wife and daughter alive in himachal pradesh


घुमारवीं ( बिलासपुर )। हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं उपमंडल की सेऊ पंचायत के गांव भदरोग में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली ख़ौफ़नाक वारदात सामने आई है। भदरोग गांव के विद्युत बोर्ड में कार्यरत एक व्‍यक्‍ति ने पहले अपनी पत्‍नी और बेटी पर लोहे के हथौड़े से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इसके बाद केरोसिन तेल छिड़ककर आग लगा दी। आरोपित व्‍यक्‍ति ने खुद को भी आग लगा ली।