¡Sorpréndeme!

मेरठ से संदिग्ध को उठाकर ले गई लखनऊ एटीएस, पाकिस्तान में करता था बात

2019-10-16 639 Dailymotion

ats arrests suspect from meerut


मेरठ। लखनऊ एटीएस की टीम ने आधी रात में मेरठ जिले के थापर नगर क्षेत्र में छापेमारी करते हुए एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक पिछले कई दिनों से एटीएस की रडार पर था। जिले के अधिकारियों ने युवक को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए उससे पूछताछ की बात स्वीकार की है।



जानकारी के मुताबिक, देर रात लखनऊ एटीएस की टीम ने दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के थापर नगर में रहने वाले चांद के घर पर छापा मारा। एटीएस की टीम ने मोहम्मद चांद को हिरासत में लिया और आनन-फानन में लखनऊ के लिए रवाना हो गई। बताया जाता है कि चांद की सोतीगंज में दुकान है।

पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत कर रहा था चांद

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चांद पिछले काफी समय से अपने मोबाइल से पाकिस्तानी नंबरों पर बातचीत कर रहा था, जिसके चलते वह सर्विलांस टीम के निशाने पर था। एएसपी कैंट धवन जायसवाल ने चांद की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उसकी छोटी बहन की शादी पाकिस्तान में हुई है। जिसके चलते वह पाकिस्तानी नंबरों पर कॉल करता था। फिलहाल, लखनऊ एटीएस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है।