¡Sorpréndeme!

पीएमसी बैंक घोटाले में तीसरी मौत हुई, सड़कों पर बैंक ग्राहकों का ज़ोरदार प्रदर्शन

2019-10-16 34 Dailymotion

पीएमसी बैंक में ग्राहकों में उनकी मेहनत की कमाई डूबने का डर बढ़ता जा रहा है. महज़ 48 घंटे में पीएमसी बैंक के तीन ग्राहकों की मौत हो चुकी है. संजय गुलाटी और फत्तोमल पंजाबी के बाद वरसोवा की एक डॉक्टर निवेदिता बिजलानी ने अपने घर में ख़ुदकुशी कर ली. हालांकि निवेदिता की मौत की वजह पीएमसी बैंक संकट है या फिर कोई घरेलू विवाद, इसकी जांच होना अभी बाक़ी है.