'कार्गो' में एस्ट्रोनॉट बने विक्रांत मस्सी और श्वेता त्रिपाठी
2019-10-15 384 Dailymotion
बॉलीवुड डेस्क. साइंस फिक्शन फिल्म 'कार्गो' का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में विक्रांत मस्सी और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं। दोनों फिल्म में एस्ट्रोनॉट का किरदार निभाते दिखेंगे। फिल्म की डायरेक्टर अराति यादव हैं।