¡Sorpréndeme!

भाड़े की वैन चला है पाकिस्तान का नामी क्रिकेटर

2019-10-15 18,827 Dailymotion

ये है पाक के लिए घरेलू क्रिकेट खेल चुके फजल सुभान। फजल इन दिनों भाड़े की गाड़ी चलाने को मजबूर हैं। उसने कहा वह भाड़े के लिए पिक अप वाहन चला रहा है। उसने पाकिस्तान के लिए खेलने के लिए काफी मेहनत की थी। लेकिन पीसीबी से उसे सिर्फ धोखा ही मिला। वीडियो वायरल होने के बाद पाक टीम के क्रिकेटर ने गुस्सा जाहिर किया। मोहम्मद हफीज ने कहा-पीसीबी के उस मॉडल की आलोचना करता हूं। जिसमें क्रिकेट के स्तर को सुधारने की बात कही गई थी। इनकी तरह कई और खिलाड़ी परेशान हैं।