¡Sorpréndeme!

पैराट्रूपर से करतब दिखा रहा जवान खंभे में अटका

2019-10-14 721 Dailymotion

मैड्रिड (स्पेन).  स्पेन के हिस्पैनिक दिवस पर नेशनल-डे परेड में करतब दिखा रहा मिलिट्री का जवान स्ट्रीट लाइट के खंभे में अटक गया। उसे नीचे उताने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाना पड़ी। घटना स्पेन के राजा फेलिप और रानी लेटिजिया के सामने हुई। हिस्पैनिक दिवस (12 अक्टूबर) स्पेन का राष्ट्रीय अवकाश है। इसे 1492 की उस तारीख को याद करने के रूप में मनाया जाता है, जब क्रिस्टोफर कोलंबस ने पहली बार अमेरिका में पैर रखा था।