¡Sorpréndeme!

बॉलिवुड फिल्म 'The Sky Is Pink' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई

2019-10-14 49 Dailymotion

ऐसा लगता है की शोनाली बोस के निर्देशन में बनी फिल्म The Sky is pink दर्शकों को शायद कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। फिल्म ने पहले तीन दिन में सिर्फ 10 करोड़ 50 लाख की कलेक्शन की है। 11 अक्टूबर को रिलीज़ हुई The Sky is pink ने रिलीज़ से पहले खूब तारीफ बटौरी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई।