¡Sorpréndeme!

पंचायतों के सीमा निर्धारण, पुनर्गठन का विरोध

2019-10-14 93 Dailymotion

बस्सी (जयपुर)। पंचायतों के सीमा निर्धारण और पुनर्गठन ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी उठापटक कर दी है। सोमवार को बस्सी उपखंड के ग्राम पंचायत बांसखोह क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसे पंचायत समिति बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद कर दिए। उसके बाद ये लोग वाहनों से रैली के रूप में जयपुर के लिए रवाना हुए। रास्ते में पुलिस द्वारा इन्हें राजधोक टोल प्लाजा, कानोता पुलिया और खो नागोरियान में रोका गया।