¡Sorpréndeme!

तेंदुए के बच्चे के साथ तीन युवकों का वीडियो हो रहा है वायरल, जानें क्यों ढूंढ रहा है वन विभाग

2019-10-14 5 Dailymotion

viral video of leopard kid in girsomnath gujarat

गीरसोमनाथ। गुजरात में शेरों की प्रताड़ना के वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे में अब तीन युवक तेंदुए के शावक को हाथों में पकड़कर प्रताड़ित कर रहे हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद वनतंत्र के डीसीएफ ने ट्विटर पर तीनों युवको की तस्वीरें शेयर कर के लोगों से उनकी पहचान ढूंढने की अपील की है।