¡Sorpréndeme!

करवा चौथ पर ऐसे हो तैयार कि पति को दोबारा हो जाए आपसे प्यार

2019-10-14 254 Dailymotion

वैसे तो आपके पति आपसे प्रेम करते ही है लेकिन करवा चौथ के खास मौके पर एक बार फिर अपने पति का स्नेह और प्रेम खुद के प्रति जगाना चाहती है और अपने रिश्तों में नई मिठास घोलना चाहती हैं, तो आप इस खास दिन के लिए ऐसे तैयार हो कि वे एक बार फिर आप पर फिदा हो जाएं। आइए, जानते हैं कुछ खास टिप्स -

करवा चौथ के एक या दो दिन पहले से ही चेहरे को खूबसूरत बनाने की तैयारी शुरू कर दें, इसके लिए मुल्तानी मिट्टी या शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं। इससे त्वचा में निखार आएगा।

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए अपनी डाइट में हरी सब्जियां, फल और हेल्दी चीजें शामिल करें। करवा चौथ के दिन दमकती त्वचा के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी पीना अभी से शुरू कर दे।

#KarvaChauth2019