¡Sorpréndeme!

जान की परवाह किए बदमाशों से भिड़ी बहादुर बेटी, लूटरों को गंभीर हालत में भी भागने को किया मजबूर

2019-10-14 313 Dailymotion

gonda/criminals-attacked-the-girl-with-a-bomb

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मसौलिया गांव में लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों को एक बहादुर बेटी ने पकड़ लिया। इस दौरान बदमाशों ने अपने साथी को छुड़ाने के लिए हथगोला भी फेंका, लेकिन बहादुर लड़की ने बदमाश को नहीं छोड़ा। इस दौरान उसके दोनों पैर जख्मी हो गए। इस दौरान बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में लड़की को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया कराया गया है। अब उसकी बहादुरी की पूरे जिले में सराहना हो रही है।