¡Sorpréndeme!

ILFS Crisis: साल भर पहले की एक भूल ने इकनॉमी को मंदी में झोंक दिया

2019-10-12 2,683 Dailymotion

सितंबर के महीने से फाइनेंशियल सेक्टर को डर लगता है. साल 2001 में सितंबर के ही महीने में मैनहटन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दो टावरों पर कमर्शियल एयरक्राफ्ट से आतंकवादी हमला हुआ था, जिसके बाद पूरे हफ्ते न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डेक बंद रहा. 2008 में इसी महीने में लीमैन दिवालिया हो गया था, जिससे ग्लोबल मार्केट्स को लकवा मार गया था.