¡Sorpréndeme!

कोयंबटूर की वैलंकुलम झील में सैकड़ों की तदाद में मिली मरी हुई मछलियाँ

2019-10-12 28 Dailymotion

पानी में तैरती ये मछलियां तमिलनाडु के कोयंबत्तूर के वैलंकुलम झील की है। झील का पानी जहरीला होने की वजह से यहां सैकड़ों मछलियां तालाब में मरी मिली हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें अचानक एक के बाद एक कई मछलियां तालाब में मरी हुई तैरती दिख।