¡Sorpréndeme!

पीएम मोदी बने 'टूरिस्ट गाइड', शी जिनपिंग को कराई महाबलीपुरम की सैर

2019-10-11 346 Dailymotion

चीन के राष्ट्रपति Xi Jinping दो दिन के भारत दौरे पर हैं. 11 अक्टूबर को PM Modi और Xi Jinping की चेन्नई के महाबलीपुरम में मुलाकात हुई. यहां पीएम मोदी ने जिनपिंग के साथ महाबलीपुरम की कई ऐतिहासिक घरोहरों (पंचरथ, अर्जुन तपस्या स्थल और शोर मंदिर) का भ्रमण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया.

#ModiXiMeet #ModiXiInformalMeet