¡Sorpréndeme!

इस दिवाली जलाएं गोमाता के गोबर के दिये

2019-10-11 111 Dailymotion

चंडीगढ़. सेक्टर-45 की गोशाला में गौरीशंकर सेवा दल द्वारा गोबर के इको फ्रेंडली दिए बनाए जा रहे हैं। शुद्धि के लिए इनमें जटा मासी, पीली सरसों, गूगल आदि को मिलाया गया है। संस्था के विनोद का कहना है कि यह दीये इको फ्रेंडली है और इसको कोई भी व्यक्ति अपने घर पर खुद भी तैयार कर सकता है।