neighbor killed dog, victim owner complaint against him at police station
अलीगढ़। आंखों में आंसू और अपने हाथों में पालतू कुत्ते के शव को लेकर एक महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची। अलीगढ़ के एसएसपी आकाश कुलहरी को उसने अपनी आपबीती सुनाई। कहा कि मुझसे झगड़े के दौरान पड़ोसी ने मेरे कुत्ते की हत्या कर दी। मुझे भी बेरहमी से पीटा। मैंने सिपाहियों से उन दबंगों की शिकायत करनी चाही तो मेरी बात नहीं सुनी गई। इस पर एसएसपी कुलहरी ने कहा कि तुम्हें न्याय दिलाया जाएगा। जिसके बाद कुलहरी ने कुत्ते को मार डालने का मुकदमा दर्ज करने के आदेश थाना पुलिस को दिए। साथ ही कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। संवाददाता के अनुसार, घटना अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र के थाना दादों के गांव ढक नगला में हुई।