¡Sorpréndeme!

Gear Up Interview - सुनील ढींगरा : कार ऐससरीज पर भी मिलती है वारंटी

2019-10-10 2 Dailymotion

इस वीडियो इंटरव्यू हमारे साथ हैं माई टीवीएस एसेसरीज के फाउंडर व सीईओ सुनील ढींगरा



हर कोई अपनी गाड़ी को अलग अंदाज देना चाहता है। जो मेरी कार में है वो दूसरी में न हो ऐसी चाहत बहुत से ग्राहकों की होती है, और यही वो जगह है जहां एसेसरीज अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। अभी भी देश में कार व बाइक एसेसरीज का बहुत बड़ा बाजार अनआर्गेनाइज है। लेकिन अब इसे एक नई दिशा मिलनी शुरू हो चुकी है, और इसमें अहम भूमिका निभाई है माई टीवीएस एसेसरीज ने। इ। आइए उनसे ही जानते हैं ऐससरीज के बारे में जो कारों को बदलकर रख देती हैं व बेहद उपयोगी होती हैं।